कोरबा:- जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक कालेज छात्र और एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी। वहीं एक अन्य हादसे में तेज रफ्तार थार जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं एक अन्य घटना में तेज रफ्तार थार जीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गयी। इस हादसे में जीप में सवार दो लोगों को गंभीर चोटे आई है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के मुकुटधर पांडे महाविद्यालय के पास घटित हुई। बताया जा रहा है कि कालेज में पढ़ने वाला छात्रा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से रवाना हुआ था। लेकिन बीच रास्ते में ही बाइक सवार छात्र को तेज रफ्तार कार ने चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।

