कोरबा:- में 6वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को 14 साल के नाबालिग लड़के ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित छात्रा की तबियत बिगड़ने पर परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। जिसके बाद बाद पुलिस और परिजन मेडिकल के लिए जब अस्पताल पहुंचे, तब वहां मौजूदा महिला डॉक्टर ने जांच करने से इंकार कर दिया। जिससे पुलिस और परिजन घंटो देर तक भटकते रहे। उच्च अधिकारियों के फोन आने के बाद देर रात नाबालिग छात्रा का मेडिकल परीक्षण हो सका।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्रा से रेप का ये मामला सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र का है। बताया जा रहा है कि 6वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ 14 साल के नाबालिग लड़के ने दो बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिससे छात्रा की गुरूवार को तबियत बिगड़ने पर इस घटना का खुलासा हो सका। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे, उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी और परिजन छात्रा के मेडिकल परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे।
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि यहां मौजूद सीनियर महिला डाक्टर ने छात्रा की जांच करने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस और परिजन पीड़िता को लेकर मेडिकल जांच के लिए भटकते रहे। मामले की सूचना पुलिस के सीनियर अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद जिला मेडिकल प्रबंधन के अधिकारियों से बात करने के बाद देर रात 11ः30 बजें पीड़ित छात्रा का मेडिकल जांच हो सका। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि बालिका के साथ गलत होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस मामले में अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया गया है।
अधिकारियों ने मेडिकल जांच में हुए देरी पर कार्रवाई का दिया आश्वासन
मेडिकल कालेज अस्पताल में पीड़ित छात्रा की जांच में हुई देरी को लेकर एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है। मेडिकल कॉलेज के सह अधीक्षक रविकांत जाटव ने बताया कि रात 10 बजे पुलिस विभाग से उनके पास फोन आया था कि बच्ची का मेडिकल जांच नहीं किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग के अध्यक्ष से बात की। मेडिकल जांच में हुए देरी के लिए मामले की जांच के बाद अब कार्रवाई करने की दलील दी जा रही है।