कोंडागांव: बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में छेड़छाड़ और लैंगिक प्रताड़ना की बात सामने आई है. जिले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता पर यह गंभीर आरोप लगे हैं. इस मुद्दे पर अब कर्मचारी फेडरेशन ने मोर्चा खोल दिया है और आरोपी से माफी की मांग की है.
पीड़िता से माफी मांगे अभियंता: अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने कार्यपालन अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मांग की है कि वे पीड़िता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. आरोपी अभियंता ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. इंजीनियर ने कहा कि विभागीय कार्यों के दबाव की वजह से कर्मचारी ने यह आरोप लगाया है. आरोपी इंजीनियर का कहना है कि उसने किसी के साथ कोई छेड़छाड़ या मानसिक प्रताड़ना नहीं की है, यह साजिश के तहत लगाया गया झूठा आरोप है.
संसाधन की इस घटना पर हुए विवाद के बाद कलेक्टर ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. दूसरी तरफ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कार्यपालन अभियंता से माफी की मांग कर रहा है.