सूरजपुर :- अंबिकापुर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की अमेरा कोल खदान के विस्तार को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर बवाल हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे करीब 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
माइंस में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जिला प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है. विवाद अमेरा कोल माइंस के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट पर है, जिसके खिलाफ आदिवासी समुदाय महीनों से धरना-प्रदर्शन कर रहा है. ग्रामीणों का दावा है कि विस्तार से उनके खेत, जंगल और जल स्रोत नष्ट हो जाएंगे, जिससे आजीविका पर गहरा असर पड़ेगा.

