दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित कौशलनार में युवक की लाश का अंतिम संस्कार करने के दौरान बवाल हो गया। दरअसल ईसाई धर्म को मानने वालों का आरोप है कि गांव के एक युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। बताया जा रहा है कि ये मामला बीते 23 अगस्त का है। वहीं, अब इस मामले को लेकर ईसाई धर्म को मानने वालों ने मोर्चा खोल दिया है और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल कौशलनार गांव के रहने वाले कुछ लोग पिछले कई सालों से ईसाई धर्म मान रहे हैं। कुछ दिन पहले इसी गांव के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव दफनाने ले गए थे। इस दौरान यहां गांव के भी कुछ ग्रामीण पहुंच गए, जिसके बाद शव दफनाने नहीं दिया जा रहा था। थोड़ी देर में गांव के सारे लोग वहां एकत्र हो गए और गांव के बाहर से भी कुछ लोगों को बुलाया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म मानने वाले लोगों को गांव में शव दफनाने नहीं देंगे।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि गांव वालों ने बाहर से आए लोगों के साथ मिलकर ईसाई धर्म को मानने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से खूब मारा।