दुर्ग:- मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं के जत्थे मे सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में भिलाई की 20 वर्षीय युवती महिमा साहू की मौके पर ही मौत हो गई. महिमा अपने मोहल्ले के लोगों के साथ डोंगरगढ़ के मां बलेश्वरी देवी के दर्शन के लिए निकली थी. महिमा के साथ उसके रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग शामिल थे. हादसा मंगलवार की सुबह 8 बजे सोमनी थाना इलाके में हुई.
भिलाई की टॉपर महिमा साहू की सड़क दुर्घटना में मौत: मृतक छात्रा महिमा साहू और दूसरे लोग माता के जयकारे लगाते हुए मां बलेश्वरी के दर्शनों के लिए निकले. इसी दौरान तेज रफ्तार जीप बेकाबू होकर भीड़ में घुस गई. गाड़ी की चपेट में आने से महिमा साहू बुरी तरह से घायल हो गई. यात्रा में शामिल भक्तों ने तत्काल महिमा साहू को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बताया कि महिमा साहू की मौत हो चुकी है.
मेधावी छात्रा थी महिमा साहू: मृतक महिमा साहू अटल आवास, जामुल की निवासी थी. महिमा साहू न केवल पढ़ाई में तेज थी, बल्कि 2023 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में 6ठा स्थान प्राप्त किया था. अपनी मेधावी प्रतिभा के दम पर उसने मेरिट के आधार पर डाक विभाग (पोस्ट ऑफिस) में नौकरी हासिल की थी.