बीजापुर: नक्सल प्रभावित बीजापुर में लगातार मवेशी तस्करी की घटनाएं हो रही है. बीजापुर से तेलंगाना की ओर मवेशियों की तस्करी की जा रही है. बीते दो महीने के अंदर बीजापुर पुलिस ने लगातार मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. एक बार फिर बुधवार को बीजापुर पुलिस ने एक बड़े मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. रूद्रारम के केजी संन्यासी को पुलिस ने अरेस्ट किया है.
45 भैंसों को कराया गया मुक्त: बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि केजी संन्यासी राज्य के बड़े मवेशी तस्करों में गिना जाता है. उसके खिलाफ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी केजी संन्यासी तारलागुड़ा के जंगली इलाकों से भारी संख्या में मवेशियों को लेकर तेलंगाना की ओर जा रहा है.
पूछताछ में केजी संन्यासी ने जुर्म किया कबूल: बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने आगे बताया कि मवेशी तस्कर केजी संन्यासी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. वह मवेशी से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने 45 भैंसों को केजी संन्यासी से छुड़ाकर तारलागुड़ा के सरपंच और सचिव को सौंप दिया