रायपुर :- राजधानी रायपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि, आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया फिर उसके साथ दरिंदगी की है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेम निषाद के विरुद्ध अपहरण और दुष्कर्म की धारा के साथ पास्को एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.