धमतरी:- स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है। भखारा रोड पर देमार के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार और ट्रक की आमने–सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर सड़क जाम कर दिया।
मंगलवार सुबह लगभग 9.30 बजे यह हादसा उस समय हुआ, जब पखांजुर निवासी कार से रायपुर से धमतरी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान धमतरी से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से देमार के पास उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम-3 के गणेश पटेल, मिथलेश ध्रुव ने तत्परता दिखाते हुए वरदान एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस चालक शिवा प्रधान की मदद से घायलों को तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और सड़क पर चक्का जाम कर दिया।

