बलौदा बाजार:- देवउठनी एकादशी के मौके पर भाटापारा में जमकर बवाल हुआ. गौरा गौरी विसर्जन के दौरान हुए मारपीट में 15 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी लोगों में कईयों को गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट किए जाने के विरोध में लोग थाने में धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
गौरा गौरी विसर्जन के दौरान मारपीट: घटना मातादेवालय तालाब क्षेत्र की है, जहां सर्कस मैदान और शांति नगर वार्ड की गौरा-गौरी विसर्जन टोलियां आमने-सामने हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि लाठी, डंडे, चाकू और पत्थर से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. हमले में 15 से 20 लोग जख्मी हुए.
शांति नगर और सर्कस मैदान की टोली के बीच विवाद: मारपीट की यह घटना उस वक्त हुई जब शांति नगर की टोली विसर्जन के लिए तालाब के पास पहुंची. उसी समय सर्कस मैदान की टोली भी वहां मौजूद थी. दोनों समूहों के युवक डीजे की धुन पर नाच रहे थे, तभी धक्का-मुक्की से विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया.
देखते ही देखते खूनी संघर्ष का मैदान बन गया इलाका: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. कुछ युवकों ने लाठियां और चाकू से भी दूसरे पक्ष पर वार किए. स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शहर अस्पताल में देर रात तक घायलों का इलाज चलता रहा. अधिकांश घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल युवकों को रायपुर रेफर करने की तैयारी थी.

