रायपुर : कई दिनों की तैयारी के बाद अब आखिरकार छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है। तीन मार्च यानी सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य का यह 24वां बजट कई मायनों में खास होने वाला है। साय सरकार अपने दूसरे बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है।
छत्तीसगढ़ के महतारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए साय सरकार महतारी वंदन योजना चलाती है। इस बार के बजट में इस योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस योजना में नए नाम जोड़ने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा सरकार इसे आगे जारी रखने के लिए बजट बढ़ा सकती है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के समय भाजपा ने कहा था कि बची हुई महिलाओं का नाम इस योजना में जोड़े जाएंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि सरकार महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ा सकती है।
शिक्षक भर्ती का ऐलान संभव
बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। बजट में शिक्षक भर्ती का ऐलान हो सकता है। शिक्षा विभाग फिलहाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों में बेहतर घोषणाओं की उम्मीद है। वहीं छत्तीसगढ़ में नई एजुकेशन पॉलिसी लागू की गई है। बहुत से स्कूल जर्जर हालत में हैं, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। सरकार ऐसे स्कूलों को नए अंदाज में रिनोवेट करने पर फोकस कर रही है।
महतारी वंदन योजना का दायरा कैसे बढ़ाया जाएगा?
इस योजना में अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा और इसके लिए बजट में अतिरिक्त प्रावधान किया जाएगा।
क्या बजट में शिक्षक भर्ती की घोषणा होगी?
हां, संभावना है कि शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती का ऐलान हो सकता है।
फ्री वाई-फाई योजना किन शहरों में लागू होगी?
बड़े शहरों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने की योजना पर सरकार विचार कर रही है।
क्या स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए बजट में प्रावधान होगा?
हां, सरकार पुराने और जर्जर स्कूलों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए फंड जारी कर सकती है।
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या योजनाएं हैं?
सरकार नए पर्यटन स्थलों के विकास और पर्यटन अधोसंरचना में सुधार के लिए निवेश करने की योजना बना रही है।