मुंगेली :- छत्तीसगढ़ के मुंगेली में हुए सनसनीखेज सुपारी किलिंग हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व सोसायटी प्रबंधक नेतराम साहू ने व्हाट्सएप पर शख्स की फोटो भेजी और हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी दी, लेकिन नशे में धुत्त शराबी सुपारी किलर ने दूसरे व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 सितंबर को रात करीब 9 बजे हेमचंद और हेमप्रसाद नवोदय विद्यालय के सामने रोड किनारे बैठे थे, तभी अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड से हमला किया. हेमप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेमचंद किसी तरह भाग निकला.
50 हजार में दी सुपारी
गिरफ्तार मुख्य आरोपी नेतराम साहू ने पूछताछ में बताया कि “तुलसी साहू और उसका बेटा नरेंद्र उर्फ पप्पू, मेरे खिलाफ धान खरीदी में अनियमितता को लेकर कोर्ट में परिवाद कर चुके थे. मेरी नौकरी चली गई थी. कोर्ट से बहाली के बाद भी वे लोग मुझे ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने दे रहे थे. इसी कारण मैंने पप्पू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
व्हाट्सएप भेजी तस्वीर
नेतराम ने अपने साले सुनील साहू को हत्या की सुपारी दी और व्हाट्सएप पर पप्पू की तस्वीर भेजते हुए कहा, यह आदमी मुझे बहुत परेशान कर रहा है. तुम अपने दोस्तों को लेकर इसे खत्म कर दो. तुम्हें 50 हजार रुपए दूंगा.” फिर क्या था सेल साहब सुनील साहू ने अपने दोस्त शुभम पाल, गौकरण साहू और एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर 10 सितंबर की शाम चारों ने छत से लोहे के पाइप निकालकर रखे.

