सूरजपुर : सूरजपुर जिले में 12वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप के मामले में नया अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस वारदात का मुख्य आरोपी की लाश घटनास्थल के पास ही फांसी के फंदे पर लटकते मिला है। बताया जा रहा है कि जंगल में जहां दुष्कर्म हुआ,वहीं पेड़ पर आरोपी कांता सिंह की लाश मिली है। पुलिस के मुताबिक शव तीन दिन पुराना है। पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी ने घटना के बाद रात में ही फांसी लगाई होगी।
वहीं इस घटना पर कांग्रेस ने जांच टीम गठित कर दी है। गौरतलब है कि दशहरा की रात सूरजपुर जिला में रहने वाली एक स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता के मुताबिक दशहरा स्थल पर उसके पूर्व सहपाठी कांता सिंह ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पीला दिया था। जिसके बाद जंगल में ले जाकर आरोपी ने अपने अन्य 5 दोस्तों के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद छात्रा को अधमरा होने तक आरोपियों ने बुरी तरह से पीटने के बाद मृत समझकर मौके से फरार हो गये थे।
घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने 2 दिनोें तक पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नही किया गया। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद जब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने हस्तक्षेप किया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने घटना के 48 घंटे बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में घटनास्थल पर इस वारदात के मुख्य आरोपी कांता सिंह की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मुख्य आरोपी की लाश फंदे में मिलने के बाद अब पुलिस के मामले की जांच और भी पेचिदा हो गया है। मसलन आरोपी कांता सिंह को उसी के दोस्तों ने मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया ? या फिर आरोपी ने खुद ही आत्महत्या कर ली ? फिलहाल ये पुलिस के लिए जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस घटना पर जांच टीम गठित कर दिया है।