महासमुंद। जिले के बसना पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम ने अंतर राज्ययी दो गांजा तस्करों को 8 लाख कीमत की 40 किलो गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से एक टियागो कार भी जप्त किया गया है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि रामकिशन बिश्नोई पिता जिला फलौदी राजस्थान और मनीष देवाशी पिता हरिराम देवाशी राजस्थान उड़ीसा से राजस्थान गांजा तस्करी कर ले जा रहे थे। जिन्हें बसना पुलिस और जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।