रायपुर : हिंडनबर्ग और अडानी समूह की जांच के मसले पर विरोधी दलों के तेवरों को देखते हुए सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार ही नजर आ रहे हैं। सरकार सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कराना चाहती है, लेकिन दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, बीआरएस, एनसीपी, आरजेडी, सीपीआई और सीपीएम सहित कई अन्य विपक्षी दलों ने बैठक कर दोनों सदनों में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि विपक्ष लोक सभा और राज्य सभा, दोनों ही सदनों में अदाणी मसले पर स्थगन प्रस्ताव की मांग करेगा। विपक्षी दल मिलकर सदन के अंदर पहले अदाणी मसले पर चर्चा की मांग करेगा। वही छत्तीसगढ़ कांग्रेस एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के आह्वान पर आज जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई के मुख्य ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। क्योकि अडानी-मोदी प्रायोजित आर्थिक घोटाले से एसबीआई व एलआईसी में देश के करोड़ों लोगों की पॉलिसी सहित खाताधारकों पर वित्तीय संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.