रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की जासूसी का आरोप लगाकर सदन में जोरदार हंगामा किया। नाराज कांग्रेसी विधायक नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक पहुंच गए। कांग्रेस विधायकों ने “ED से डराना बंद करो” जैसे नारे लगाए, जिसके बाद स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत 20 विधायकों को सस्पेंड कर दिया, हालांकि 5 मिनट बाद यह सस्पेंशन खत्म कर दिया गया।
क्या है जासूसी का मामला?
गुरुवार देर रात रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा पुलिस के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों को पकड़ा। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर दीपक बैज की जासूसी कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बंगले के बाहर रेकी कर रहे थे।
विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा
जासूसी के आरोप को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नारेबाजी की। इस दौरान डॉ. रमन सिंह प्रश्नकाल चलाने की कोशिश करते रहे, उन्होंने भाजपा विधायक लता उसेंडी से स्वास्थ्य मंत्री से मेडिकल सप्लाई पर सवाल करने को कहा। लेकिन कांग्रेस विधायकों ने हंगामा जारी रखा और डॉ. रमन सिंह की मेज के करीब जाकर नारेबाजी की।

