जांजगीर : युवती से रेप मामले की शिकायत के बाद बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे की तलाश तेज हो गयी है। रायपुर महिला थाने में जीरो पर शिकायत के बाद जांजगीर पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश में सर्च शुरू कर दिया है। इसी बीच कल शाम जांजगीर की पुलिस नारायण चंदेल के घर पर पहुंची, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला।
दो घंटे तक घर के आसपास पतासाजी के बाद आरोपी के घर से पुलिस लौट आयी। युवती से रेप के मामले में रायपुर में जनजाति आयोग में युवती ने पलाश चंदेल के खिलाफ शिकायत की थी। आयोग के निर्देश पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शून्य में मामला कायम कर जांजगीर पुलिस को जांच के लिए भेज दिया था।
जांजगीर एसपी ने इसे लेकर एक टीम बनाई है, जो इस मामले की जांच कर रही है। कल डीएसपी चंद्रशेखर परमा, जांजगीर थाना प्रभारी, नैला उप चौकी प्रभारी, के साथ महिला पुलिस बल आरोपी के घर पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी नहीं मिला। पुलिस ने देर रात तक तलाशी की जिसके बाद पुलिस घर से वापिस लौट आई।