रायपुर : क्रमोन्नति के मुद्दे पर शिक्षा विभाग में हलचल तेज है। हाईकोर्ट में अगले महीने सुनवाई होनी है, उससे पहले शिक्षा विभाग ने आंकड़े जुटाने शुरू कर दिये हैं। सभी 33 जिलों से रिपोर्ट मांगी गयी है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में डीईओ कार्यालय की तरफ से सभी बीईओ, प्राचार्य को पत्र भेजा गया है।
पत्र में कहा गया है कि संविलियन के पूर्व के सेवा अवधि को जोड़ते हुए 10 साल और 20 साल की सेवा अवधि पूर्ण करने पर प्रथम क्रमोन्नति, द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान देने के लिए जानकारी मांगी गयी है। दरअसल 15 सितंबर वाले सप्ताह में मामले की सुनवाई होनी है, लिहाजा हाईकोर्ट में 5 सितंबर तक जवाब प्रस्तुत किया जाना है। ऐसे में गौरेला पेंड्रा मरवारी जिले से 30 अगस्त यानि कल तक जवाब मांगा गया है।
