बीजापुर : माओवादियों ने की धान बेचने गए ग्रामीण की हत्या कर दी है। कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर वारदात को अंजाम दिया है। मृतक का नाम राममूर्ति गटपल्ली है। उसूर धान उपार्जन केन्द्र में वारदात को अंजाम दिया है। पूरा मामला उसूर थानाक्षेत्र का है। घटना की सूचना पर एसडीओपी मौके पर पहुंचे हैं।
