जशपुर : जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है जहां बस स्टैंड में एक युवती की लाश मिली है। युवती की लाश देखने के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त और लाश के मामले में जांच शुरु कर दी। पूरी घटना सन्ना पुलिस थाना क्षेत्र की है।युवती के शरीर में पुलिस को चोट के निशान भी मिले हैं जिससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि यह हत्या है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम के बाद पुलिस इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई कर पाएगी।

