रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन हो रहा है जिसके लिए आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ख़त्म हो गई है जिसमे कई बड़े फैसले लिए गए हैं। वहीँ दोपहर 2 बजकर 45 मिनट में राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी रायपुर पहुंच गए।
वहीँ शाम को होने वाली सब्जेक्ट मीटिंग भी शुरु हो गई है। इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा भी अधिवेशन स्थल पर पहुंच गए हैं।
स्टीयरिंग कमेटी की अहम बातें :
प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि CWC के लिए चुनाव नहीं होगा बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष ही CWC चुनेंगे। उन्होंने कहा कि चर्चा आम सहमति से हुई लेकिन फैसला सर्व सहमति से लिया गया। उन्होंने बताया कि मीटिंग में सभी लोगों ने खुलकर अपनी बात कही है। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कुल 45 सदस्य शामिल थे। कल शनिवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी का सम्बोधन होगा।
3 घंटे तक चली स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में 45 से भी ऊपर सदस्यों ने भाग लिया जिसके बाद जयराम रमेश पूर्व जनरल सेक्रेटरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑनलाइन कोई चर्चा नहीं की गई है। इस बैठक में छह प्रस्ताव को तैयार किया गया है उसको मंजूरी दी जाएगी। कल 1 बजे तीन प्रस्ताव लिए जानेंगे और 7 बजे तक इस प्रस्ताव को लेकर बैठक चलेगी।
26 फरवरी को लगभग 10:30 बजे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे इसके बाद प्रस्तावों पर चर्चा भी शुरू होगी। 2:00 बजे कांग्रेस का अंतिम भाषण होगा और 3:00 पब्लिक रैली होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मलिकार्जुन खड़गे के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसमें मौजूद रहेंगे।
पार्टी के संविधान में बड़े ही महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। करीब 16 प्रावधानों में, 32 नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को लेकर विचार किया गया है। कांग्रेस वर्किंग कमिटी में दलित, आदिवासी और उनके साथ हुए महिला और युवाओं का प्रतिनिधित्व कांग्रेस पार्टी के संशोधन में सुनिश्चित किया जा रहा है।