बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां सीएएफ के जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर सुसाईड करने की कोशिश की है, बताया जा रहा है कि घायल जवान को गम्भीर हालत में बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक मामला बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना इलाके की बताई जा रही है, जहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रामपुरम सीएएफ डी कंपनी 15 वीं बटालियन में पदस्थ जवान मनोज दिनकर निवासी भोगांव, जिला जांजगीर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की है, इस घटना के बाद से कैंप में हड़कंप है। जानकारी के मुताबिक जवान रात को ड्यूटी पर तैनात था उसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है, हालांकि जवान ने खुद को गोली क्यों मारी ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, घायल जवान को उपचार के बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है, वहीं सीएएफ कंपनी के अफसर भी जिला अस्पताल पहुंच गए है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.