रायपुर : 2012 में तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। खबरों की मानें तो इस मामले में गिरफ्तार नक्सली को पहचानने से मेनन ने इंकार कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना दंतेवाड़ा के सुकमा की थी।
आज इस मामले में दंतेवाड़ा एनआइए कोर्ट में गिरफ्तार नक्सली की पेशी थी। पेशी में एनआईए कोर्ट में एक मात्र गवाह एलेक्स पॉल मेमन ही है। आज वो गवाह के रूप में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी गवाही में गिरफ्तार नक्सली को पहचानने से इंकार कर दिया।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि घटना काफी पुरानी है, इसलिए आरोपी को नहीं पहचान पाउंगा। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने साल 2016 में अपहरण में शामिल कथित नक्सली भीमा उर्फ आकाश को गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में 21 अप्रैल, 2012 की शाम केरलापाल क्षेत्र के माझीपारा गांव में नक्सलियों ने तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन का अपहरण कर लिया था। इस दौरान नक्सालियों ने उनके दो अंगरक्षकों की हत्या कर दी थी। यह घटना सुकमा के ही केरलापाल इलाके में हुई थी।