जांजगीर : जांजगीर जिला में एक घर में खुदा कुंआ परिवार के लिए मौत का कुंआ साबित हुआ है। इस घटना में पिता और 2 पुत्र सहित 5 लोगों की मौत हो गयी। नीचे उतरे थे। बताया जा रहा है कि कुंआ में लकड़ी निकालने के लिए एक शख्स नीचे उतरा था, लेकिन कुंए में जहरीले गैस का रिसाव होने के कारण वह बेहोश हो गया। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में परिवार और पड़ोस के लोग कुंआ में उतरे और सभी जहरीले गैंस की चपेट में आकर बेहोश हो गये।
जब तक रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला जाता, इतनी देर में सभी की दम घुटने के कारण मौत हो गयी। बताय जा रहा है कि एक दूसरे को बचाने के दौरान सभी जहरीले गैस की चपेट में आते गये। उधर इस घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिला के बिर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र जायसवाल घर के पीछे कुएं में लकड़ी गिर गया था। जिसे निकालने के लिए परिवार के लोग कुंआ में उतरे थे।
इस दौरान कुएं में जहरीले गैस का रिसाव होने लगा। उसे बचाने पड़ोस के रमेश पटेल कुएं में उतरा तो उसका भी दम घुटने लगा। यह देख उसे बचाने उसके दोनों बेटे राजेंद्र पटेल और जितेंद्र पटेल भी कुएं अंदर चले गए। उसके बाद पड़ोसी टिकेश चंद्रा भी उन्हें बचाने कुएं में उतर गया। इस दौरान एक दूसरे को बचाने के लिए कुंए में उतरे सभी लोग अंदर ही बेहोश होते गये। इस घटना को देखने के बाद मौके पर वहां चीख पुकार मच गई। कुएं में उतरे सभी लोगों की जहरीले गैसे की चपेट में आकर दम घुटने के कारण की मौत हो चुकी थी।
आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में मातम व्याप्त है। एसडीओपी यदुमणी सिदार ने बताया की आज घटना सुबह 7ः30 बजे की है। पति राजेंद्र जायसवाल के कुएं में उतरने के बाद बेहोश होने के बाद पत्नी ने बचाने के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। जहां एक एक कर कुएं में कई लोग उतरे और गैस रिसाव से उनकी मौत हो गई।