रायपुर : छत्तीसगढ़ वासियों के लिए और तेज इंटरनेट की चाह रखने वाले लोगों को आज बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश में आज से 5 G इंटरनेट सेवा शुरु हो गई है जिसका शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल ने बटन दबाकर किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिओ ट्रू 5-G इंटरनेट सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही 1.4 गीगाबाइट-GB की इंटरनेट स्पीड मिली। इसी के साथ यह तेज रफ्तार इंटरनेट सेवा रायपुर और दुर्ग-भिलाई शहरों में शुरू हो गई है। बताया गया, दिसम्बर 2023 तक प्रदेश की सभी तहसीलों तक यह सेवा पहुंच जाएगी। कंपनी ने अक्टूबर 2022 में देश में 5-G इंटरनेट सेवा शुरू की थी।
छत्तीसगढ़ में अब तक उपकरणों का अपग्रेडेशन किया जा रहा था जिसके बाद इसको आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया। इस दौरान रिलायंस जिओ ने कुछ वर्चुअल उत्पादों की प्रदर्शनी भी की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कोरोना काल में इन नेटवर्क का हमने बहुत बेहतर उपयोग किया। सभी बैठकें इसी के जरिये हुई। स्कूल बंद थे तो कक्षाएं भी इंटरनेट के जरिये चले। वर्क फ्राम हो हुआ।
आज जो बच्चे बोलना-समझना शुरू कर दिया वह इंटरनेट से जुड़ गया है। आज रायपुर और दुर्ग-भिलाई में शुरू हुआ है। एक सप्ताह में बिलासपुर भी इससे जुड़ जाएगा। नेटवर्क आधारित मेडिकल इक्यूपमेंट मितानिनों के हाथ में होंगे तो मरीजों को बचाने में बहुत उपयोगी साबित होगा। इससे निश्चित रूप से सुविधाएं बढ़ेंगी, उत्पादन बढ़ेगा और लागत कम होगी। मुख्यमंत्री ने जितनी जल्दी हो सके पूरे प्रदेश में 5-G की सुविधाएं पहुंचाएं।