रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही हैं। वहीं 2 मार्च से दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में मंगलवार को गोपनीय सामग्री वितरण के बाद अब शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता दलों का गठन कर लिया है। तीन स्तरों में उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है, जिसमें ये प्रयास किया जाएगा कि कहीं भी नकल से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
इसके लिए जिलास्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिला स्तरीय अफसरों की टीमें बनाई गई हैं। वहीं ब्लॉक स्तर पर एसडीएम-तहसीलदारों की टीम भी बनाई गई है। इसके अलावा बीईओ-बीआरसी सहित ब्लॉक स्तर के अफसरों की टीम भी तीसरे लेयर में बनाई गई है। तीन स्तरों में उड़नदस्ता दल परीक्षाओं में नकल सहित अन्य गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
दरअसल उड़नदस्ता दलों का गठन इसलिए किया जाता है, ताकि परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी नकल न कर सके। ऐसे में जहां पर्यवेक्षकों को नकल से जुड़े मामलों पर ध्यान रखने कहा जाता है, वहीं उड़नदस्ता दलों के सदस्य भी परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर नकल जैसी चीजों पर नियंत्रण रख सकें। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि उड़नदस्ता दलों का गठन कर लिया गया है।
इसमें तीन स्तरों पर गठित दलों द्वारा परीक्षा की निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि कहीं भी नकल का कोई प्रकरण न पकड़ में आए। इसके लिए उड़नदस्ता दलों के साथ ही पर्यवेक्षकों व केंद्राध्यक्षों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि पूरी पारदर्शिता के साथ नकल का संदेह होने पर संबंधित छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जाए।