रायपुर :- राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कार सवार युवक-युवती फरार
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना के बाद कार सवार चार युवक-युवती फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस सीसीटीवी खांगाल रही है। जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात डेढ़ बजे के आसपास बाइक सवार जब अग्रसेन धाम के पास से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक सवार दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

