धमतरी:- जिले में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। परसूली मार्ग पर रेत से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीती रात हुआ। मृतक युवक की पहचान सारंगपुरी निवासी डीगेश यादव के रूप में हुई है। डीगेश धमतरी में काम करता था और रात में काम खत्म करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था।
इसी दौरान परसूली मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि डीगेश की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है।

