CG: बड़ी खबर…खेत में टेंट लगाकर जुआ खेलते 236 जुआरी पकड़ाए
बेमेतरा:- दीपावली पर बेमेतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नवागढ़ मुंगेली मार्ग पर पुलिस ने बड़ी संख्या में जुआरियों को पकड़ा है. जिनके पास से लाखों रुपये जब्त किए गए हैं.
टेंट और बिजली लगाकर खेत में हो था जुआ: नवागढ़ में दिवाली पर्व पर जुआ के मामले हर साल सामने आते रहे हैं. जिस पर पुलिस कार्रवाई करती रहती है. इस वर्ष भी पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की विशेष टीम ने बीती रात नवागढ़ के एक फार्म हाउस में टेंट और बिजली लगाकर खेले जा रहे जुआ पर कार्रवाई की है.
पुलिस ने मौके पर 22 फड़ में खेल रहे 236 जुआरियों को पकड़ा है. उनके पास से 1 लाख 94 हजार 988 रुपए कैश और 52 पत्ती ताश का ढेर जब्त किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. कई बाइक भी कब्जे में लिया गया है. कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 50 से ज्यादा जुआरी भागने में कामयाब हो गए.