दुर्ग : दुर्ग जेल से बड़ी खबर है। जेल के अंदर विचाराधीन बंदी से जेल में ही बंद बदमाशों ने लाखों रुपये की रंगदारी वसूल ली। बदमाशों ने धमकी दी थी, अगर उसे पैसा नहीं दिया गया, वो उनकी जान ले लेगा। पूरा मामला दुर्ग के सेंट्रल जेल के अंदर का है।आरोपियों ने धमकी देकर अब तक 8 लाख की वसूली की है। भिलाई के सुपेला थाना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
दुर्ग के एडिश्नल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि दुर्ग जेल के अंदर रहकर रंगदारी वसूलने वाले अपराधी सहित उसके सहयोगियों पर सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज किया गया है। दरअसल सुपेला के रहने वाले अभिषेक पांडेय ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि कैंप 1 के रहने वाले रवि विठ्ठल, विशाल सोनी दुर्ग के सेंट्रल जेल में बन्द है। जहां अभिषेक का भाई लोकेश पांडे भी हत्या के मामले में सजा काट रहा है। रवि विट्ठल और विशाल सोनी ने लोकेश पांडेय को जान से मारने की धमकी देकर उनसे 7 लाख 95 हजार रुपए ले चुके है।
लोकेश बीते दो वर्ष से विचाराबंदी के रूप में दुर्ग जेल में है। दुर्ग जेल में सजायापता अपराधी रवि विठ्ठल नवीन जेल खंड 1, बैरक 4 में हत्या के आरोप में 7 वर्ष से सजा काट रहा है। अपराधी रवि विशाल के माध्यम से उनसे रुपए की डिमांड करता था नहीं देने पर विचाराधीन बंदी लोकेश को जेल में जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों के माध्यम से रकम वसूली करता था। इसके बाद अभिषेक पांडे ने रवि विट्ठल और विशाल सोनी के बार-बार के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुपेला थाने में पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी की,तो जानकारी सही पाई गई। पुलिस ने तत्काल सॉरी तौर पर रवि विट्ठल और विशाल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू दी है। फिलहाल अब जांच का विषय है कि आखिर जेल में बन्द रवि विट्ठल और विशाल सोनी किसके जरिए अभिषेक पांडे तक वसूली का यह संदेश पहुंचाते थे क्या सबसे चुस्त सुरक्षा वाली 7 लेयर प्रोटेक्शन वाली जेल के अंदर भी मोबाइल का धडल्ले से उपयोग किया जा रहा है। यह फिलहाल जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था नीति पर एक बड़ा सवाल है।