रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर आ रही है जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है जिसे एक तरह से सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे 6 जवानों के घायल होने की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि इस हमले में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है साथ ही करोड़ों के इनामी नक्सली हिड़मा को गोली लगने की खबर भी आ रही है। नक्सली कमांडर हिड़मा को टार्गेट कर ऑपरेशन लांच करने की खबर आ रही है। ऑपरेशन काफी बड़ा था जिसे पूरा करने के लिए हेलिकॉप्टर के भी इस्तेमाल की खबर भी आ रही है।
सुकमा पुलिस, CRPF, DRG और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस ऑपरेशन को पूरा करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल के सभी बल सदस्य सुरक्षित हैं और किसी तरह की हानि होने की खबर नहीं है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाली है।