कोरबा:- जिले में पत्रकार से ठगी की कोशिश हुई है। रिपोर्टर मनोज यादव के पास एक संदिग्ध फोन आया। कॉलर ने खुद को आईपीएस अधिकारी उदय किरण का करीबी रिश्तेदार बताया। उसने अपने को रायपुर में सीआरपीएफ का कमांडो भी बताया। ठग ने कहा कि उसका ट्रांसफर हो गया है और वह अपना फर्नीचर और अन्य सामान बेचना चाहता है। उसने व्हाट्सएप पर फोटो और रेट भेजने की बात कही। फोन पर बात करने का आग्रह भी किया। रिपोर्टर के ज्यादा सवाल-जवाब करने पर है अलर्ट हो गया और फोन-मैसेज करना बंद कर दिया। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की बात कही है।
वहीं, पुलिस ने ऐसे कॉल से लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। रिपोर्टर को ठगी का एहसास होने पर जब उसने पूछा कि उदय किरण वर्तमान में कहां पदस्थ हैं, तो ठग ने केवल ‘आईपीएस हैं’ कहकर टाल दिया। अधिक सवालों पर उसने फोन काट दिया। ठग ने दो दिन पहले फेसबुक पर अंग्रेजी में मैसेज किया था। उसने नाम, पता और हालचाल पूछा था। दो दिन बाद मोबाइल नंबर 8302776817 से फोन आया। बाद में इस नंबर पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला।