धमतरी : धमतरी में लूट के दौरान बुजुर्ग की हत्या कर दी गई.बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लूट का विरोध किया और शोर मचा दिया.बस फिर क्या था बदमाशों ने लूट के बाद बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. धमतरी में लगातार हो रहे हत्या की वारदातों से कानून व्यवस्था पर अब सवाल उठने लगे हैं.
कहां हुई वारदात ?: हत्या की वारदात अर्जुनी थाना क्षेत्र के भानपुरी में हुई है.जहां 65 साल के कृत राम साहू अपनी पत्नी रश्मि साहू के साथ घर में अकेले रहते थे. दोनों ने ऊपर का कमरा किराये पर दे रखा था. सोमवार आधी रात को तीन नकाबपोश बुजुर्ग दंपती के घर में घुसे.इस दौरान बदमाशों नेसोने चांदी और नकदी समेत मोबाइल लूट लिया.
शोर मचाने के कारण हत्या : पुलिस के मुताबिक जब बुजुर्ग ने लूट के बाद शोर मचाया तो बदमाशों ने गाय कोठी के पास रखे धारदार हथियार से कृत राम साहू पर वार कर दिया.जिससे कृत राम साहू को गंभीर चोट आई. ज्यादा खून बह जाने के कारण कृत राम साहू की मौत हो गई. कृत राम साहू के कमर और कूल्हे में वार के निशान हैं. इस घटना की सूचना लगते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम, डॉग स्क्वॉड फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया. खुद धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार भी मौके पर मौजूद थे.

