धमतरी: जिले के नगरी इलाके में चोरी की बड़ी वारदात के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई है. आरोपियों ने बीते 7 अक्टूबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने चोरी के कुल 1 लाख 74 हजार रुपये के माल को बरामद किया है.
सूने मकान को बनाया निशाना: नगरी पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने कुल 2 लाख 65 हजार रुपये की चोरी की थी. इसमें गहने और अन्य सामान भी शामिल हैं. चोरी के पैसों से आरोपियों ने मोटरसाइकिल भी खरीद रखी थी.
नगरी एसडीओपी ने दी जानकारी: चोरों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में नगरी एसडीओपी विपिन रंगारी ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को प्रार्थी मनोज कुमार जैन ने चोरी की शिकायत नगरी थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वे जैन मंदिर नगरी के कार्यक्रम में गए थे. इसी दौरान चोरी की वारदात हुई. करीब 2 लाख 15 हजार रुपये कैश और चांदी के जेवरात की चोरी कर चोर फरार हो गए.