कवर्धा:- कबीरधाम में हिरण का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग ने 2 दिन की जांच और खोजबीन के बाद आरोपियों गांव से धरदबोचा. आरोपियों पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. रविवार को आरोपियों ने हिरण को पकड़कर डंडे से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.
हिरण के आरोपी हत्यारे पकड़े गए: वन विभाग ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दुर्ग से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया था. वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की. 48 घंटे तक चली जांच के बाद वन विभाग की टीम को अहम सुराग मिले. सुराग मिलने के बाद टीम ने शिकारियों की पतासाजी की. जांच में पता चला कि हिरण के मांस और खाल के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वन विभाग ने बताया कि हिरण की हत्या करने के बाद उसे झाड़ियों में पत्तों के बीच छिपा दिया. दिन के वक्त अगर वो उसे लेकर गांव जाते तो लोगों को पता चल जाता.
हिरण का मांस और खाल के लिए शिकार: जांच में पता चला कि शिकारी इस ताक में थे कि रात हो तो वो हिरण के शव को अपने घर ले आएं. सभी शिकारी आपस में मांस को बांट लें. लेकिन उससे पहले गांव वालों नें हिरण के छुपाए गए शव को देख लिया. गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में हिरण के शव को बरामद कर लिया गया. मुख्य आरोपी के बयान पर उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. हिरण की हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे को भी बरामद कर लिया गया है.
