कांकेर : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आए दिन एक्सीडेंट के खबरें सामने आती हैं जिसमे कई बार लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं। एक बार फिर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे तीन वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद आसमान तक आग की लपटें उठने लगीं। पूरी घटना कांकेर-केशकाल सीमा की है जहां बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है।
यहां 2 ट्रक और पिकअप आपस में भिड़ गए। वहीँ हादसे में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है यह किसी चमकत्कार से कम नहीं है। हादसे में दोनों ट्रक और पिकअप वाहन जलकर खाक हो गए हैं। एक ट्रक चालक घायल हो गया है वहीं 2 ट्रक के चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक़, रात दो बजे एक ट्रक रायपुर से जगलपुर जा रही थी और एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर जा रही थी।
इसी दौरान एक पिकअप वाहन जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। पिकअप वाहन चालक ने ओवर टेक करने की कोशिश की, जिससे तीनों गाड़ियों में टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक, जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक में लौह अयस्क भरा हुआ था। उसमें पहले आग लगी जिसने दोनो गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशकक्त के बाद आग को बुझाया गया।