सरगुजा : जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केदमा रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए केदमा रोड पर कई लोगों को दुर्घटना कर फरार हो गया। जिसमें एक नाबालिक बच्चे का मौत हो गया।
वहीं कइ लोग घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि ग्राम पुटा में करीब शाम 7 बजे कुमदेवा निवासी रामविलास अग्रवाल का पिकअप क्रमांक सीजी 15 ए 5767 के चालक के द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए ग्राम बैगापारा के बाद सरना के पास जाते हुए बाइक सवार दलसाय के पास से गुजरा, जिससे बाइक सवार दलसाय अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा। वहीं पिकअप चालक ने दूसरे बाइक में सवार रामनगर के माया सिंह 24 वर्ष एवं बलू 19 वर्ष को टक्कर मार दिया।
फिर पिकअप चालक के द्वारा कई राहगीरो को सड़क पर परेशान करते हुए ग्राम सानीबररा में गणेश विसर्जन देखकर जा रहे लक्ष्मणगढ़ के तीन बच्चों को पिंटू 18 वर्ष, ठिभू 14 वर्ष और विकेश 11 वर्ष को रौंदते हुए फरार हो गया। जिससे तीनों बच्चों का पैर कई जगहों पर टूट गया एवं गंभीर चोटे आई। जिससे जिला अस्पताल पहुंचकर नाबालिक विकेश कुमार मौत हो गया और चार का हालत गंभीर है। इधर पुलिस टीम एवं हाथी विचरण क्षेत्र में नाकाबंदी कर ड्यूटी कर रहे फॉरेस्ट की टीम के द्वारा फरार हो रहे पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।