सुकमा:- बस्तर संभाग के सुकमा जिले में मंगलवार को एक मजदूर की मौत हो गई. जिले के कांकेर लंका क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर को करंट लग गया. इस घटना में मजदूर की जान चली गई. मृतक मजदूर की पहचान पंडो रामा के रूप में हुई है. वह ग्राम भटपाड़ पेंटापाड का रहने वाला था.
निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
यह हादसा रामा कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण कार्य के दौरान हुआ है. मजदूर सीएससी के निर्माण कार्य के दौरान मजदूरी कर रहा था. इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया है. निर्माण स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
करंट का झटका लगने से मौत
मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर के लंका में कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा था. यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच के माध्यम से कराया जा रहा था. निर्माण कार्य के दौरान अचानक रामा करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही उसकी हालत मौके पर ही गंभीर हो गई. आसपास मौजूद अन्य मजदूरों और लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. करंट का झटका इतना तेज था कि रामा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

