गरियाबंद : जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र के कूरलापारा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बाइक चालक ने पहले मासूम को टक्कर मारी। इस दौरान बच्चा बाइक के लेगगार्ड में फंस गया, लेकिन लापरवाह चालक फिर भी नहीं रुका और मासूम को सड़क पर घसीटता रहा। जिससे मासूम की मौत हो गई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। बता दें कि कूरलापारा में 4 वर्षीय रियान्स साहू सड़क के आसपास खेल रहा था। तभी बाइक में फंस गया। फिर बाइक चालक ने मासूम को घसीटते हुए लगभग 1 किमी दूर तक ले गया। ग्रामीणों के चिल्लाने के बाद भी बाइक सवार तब तक नहीं रुका, जब तक मासूम घायल होकर गिर नहीं गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही घायल मासूम को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी अमरजीत नेताम को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी बाइक सीजी 23 एल 3136 को जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279,337, 304 ए, 151 के तहत कार्रवाई की है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

