बिलासपुर : जिले के सीपत थाना क्षेत्र के नवाडीह चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पहियों के नीचे आने की वजह से बहन की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रेलर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सकरी बंधवापारा निवासी दिलहरण साहू अपनी स्कूटी मोपेड क्रमांक सीजी 10 एसी 1537 में अपनी छोटी बहन शशि कुमारी साहू 45 वर्ष के साथ सकरी से अपने पुराने घर ग्राम कुली जा रहे थे। जो सुबह 10.45 बजे सीपत नवाडीह चौक पहुँचे थे, तभी सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एच 7523 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर से स्कूटी में पीछे बैठी बहन शशि नीचे गिर गई और ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतिका के भाई दिलहरण की रिपोर्ट पर ट्रेलर को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।