बीजापुर : जिले में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है जहां यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा बीजापुर जिले के नैमेड में हुआ है जहां जगदलपुर- हैदराबाद कृष्णा ट्रेवल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री, डाइवर और कंडक्टर सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक, कृष्णा ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी 17 केडब्ल्यू 0539 शुकवार को हैदराबाद से जगदलपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस बिजली खंभे से टकरा गई।