कांकेर : जिले के चारामा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-30 स्थित ग्राम रतेसरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को मरच्युरी में रखवा दिया है। बता दें कि तेज रफ्तार ट्रक ने ग्राम रतेसरा में बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे मृत युवक का सिर बुरी तरह से फट गया था और अधिक खून बह जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। आसपास के थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सूचना भिजवा दी है और युवक की शिनाख्त के लिए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।