सूरजपुर : जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक यात्री बस ने सवारी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मृतक रामदयाल बसोर अपनी ससुराल नवापारा कला गए हुए थे, जहां से एक दिन पहले ही वह अपने घर रामपुर आए थे।
मृतक ने अपने साथ जो बैग रखा था, उसे वह गलती से बस में भूल गया था। जब मृतक को ध्यान आया तो वह शनिवार सुबह अपना बैग लेने के लिए उसी रास्ते पर बस का इंतजार कर रहा था। जब बस आया तो कुछ सेकंड रूकी, जिससे रामदयाल दौड़कर बैग वापस लेने का प्रयास कर रहे थे, तभी बस आगे बढ़ गया और रामदयाल बस के पिछे टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद रामानुजनगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान बस चालक बस लेकर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने बस को पकड़ लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी दिखा, जिस वजह से पुलिस ने बस को थाने में लाकर खड़ा कर दिया है।

