दुर्ग : जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम परतेली गुंडरा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार टाटा एस वाहन ने स्कूटी सवार युवती को अपनी चपेट में लिया। जिससे युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बता दें कि मृतिका रंजना ठाकुर 22 वर्ष ग्राम बरबसपुर की रहने वाली थी। बताया जाता है कि वह अपनी स्कूटी से कहीं जा रही थी, तभी तेली गुंडरा हायर सेकेंडरी स्कूल के पास अंधा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही टाटा एस वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दिया। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं टाटा एस वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।