गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने प्रेम–प्रसंग से जुड़े विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहरगांव पुल की बताई जा रही है। युवती ने अचानक पुल से छलांग लगा दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, युवती की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है, हालांकि चिकित्सक उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम–प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती गरियाबंद जिले के बारूका गांव की रहने वाली है, जबकि युवक तंवरबहरा गांव का निवासी बताया जा रहा है। युवती का आरोप है कि उसने युवक के साथ शादी की थी, लेकिन अब युवक उसे अपनाने से इनकार कर रहा है।
युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह युवक के साथ लंबे समय से रिश्ते में थी और दोनों के बीच शादी हुई थी। हालांकि, हाल के दिनों में युवक ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और उसे स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। इसी बात से आहत होकर युवती मानसिक रूप से बेहद परेशान थी और इसी व्यथा में उसने आत्महत्या का यह कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने पुल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। साथ ही, युवती के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

