कोरबा:- बीच सड़क पर खुलेआम जन्मदिन मनाने का ट्रेंड इन दिनों युवाओं में बढ़ता जा रहा है। सड़क के बीच में गाड़ी लगाकर केक काटना और शोर मचाने की घटनाएं आए दिन सामने आते रहती हैं। ऐसा ही कुछ ऐसी ही एक बर्थडे कोरबा शहर में भी मन रहा था, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजा किरकिरा कर दिया।
दोस्त के जन्मदिन का केक तलवार से काट पाते, इसके पहले ही पुलिस ने युवक- युवतियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। बाद में सभी को थाना लाने के साथ ही उनके स्वजन को बुला कर समझाइश देकर सौंपा गया। घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि जांजगीर- चांपा जिले से कुछ युवक एवं नाबालिग स्कॉर्पियों और अर्टिगा कार में सवार होकर कोरबा पहुंचे। यहां मुड़ापार स्थित हेलीपेड पर अपने कुछ मित्रों के साथ एक नाबालिग का जन्मदिन पर केक काटने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। वाहन में लगे साऊंड सिस्टम से तेज आवाज में गाना बजाया जा रहा था। कार की बोनट में केक रख कर तलवार का प्रदर्शन करने लगे।
राजनीतिक पहुंच दिखाकर डराने की कोशिश
इन बिगड़े नवाबों को उम्मीद नहीं थी कि केक काटने से पहले पुलिस पहुंच जाएगी। हथियार लहराने की सूचना किसी ने मानिकपुर पुलिस को दे दी। आनन-फानन में युवकों ने वाहन के अंदर तलवार को छिपा दिया। युवतियां भी वाहन के अंदर बैठ गई। स्थल पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की, साथ ही वाहन की जांच की तो तलवार मिली। इस दौरान एक ने राजनीतिक पहुंच और रसूख का हवाला देते हुए पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की, पर पुलिस के सामने उसकी नहीं चली।

