बलौदाबाजार:- ग्राम सुहेला में सुहेला-हथबंध मुख्य सडक़ के किनारे बनाई गई एक झोपड़ी में आग लगने से एक महिला की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी 4 दिसंबर की सुबह पुलिस को मिलने पर थाना सुहेला की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
झोपड़ी झिल्ली, पतली लकड़ी और डंगाल से बनाई गई थी। पुलिस का कहना है कि महिला रात में अलाव जलाकर झोपड़ी में सोई थी, और इसी अलाव से झोपड़ी में आग लगना संभावित कारण प्रतीत होता है। मृतका की पहचान आशा बाई, उम्र लगभग 55 वर्ष, के रूप में की गई है। वह कबाड़ बीनने का काम करती थीं।

