दुर्ग:- छावनी थाना पुलिस ने दुर्घटना बीमा के नाम पर जालसाजी करने वाले आरोपी को भोपाल से अरेस्ट किया. आरोपी कंपनी और उसके डायरेक्टर पर आरोप है कि वो लोगों को निवेश का लालच देकर ठगी का शिकार बनाता था. आरोपी प्रकाश चंद्र जैन को दुर्ग की छावनी पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया. आरोपी प्रकाश चंद्र जैन पर आरोप है कि उसने कुल 57 निवेशकों से 13 लाख 97 हजार की ठगी की.
निवेश के नाम पर लाखों की ठगी: एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी प्रकाश चंद जैन ने लोगों को लालच दिया. उनको पैसों का लालच दिखाकर अपने झांसे में लिया. ठगे गए लोगों को बताया कि दुर्घटना बीमा के नाम पर कम पैसे देने होंगे और बदले में उनको हाई रिटर्न मिलेगा. आरोपी दिखाए गए लालच में लोग फंस गए और दुर्घटना बीमा करा लिया. दुर्ग पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम के तहत धोखाड़ी का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों से कहता था कि वो 3500 रुपए जमा करे और तीन साल बाद 35 लाख ले जाए.
कई राज्यों में फैला रखे हैं ठगी के जाल: छावनी पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि आरोपी कंपनी और उसके डायरेक्टर ने कई जिलों में ठगी के जाल फैला रखे हैं. कंपनी के खिलाफ मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों पहले से ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. राजस्थान सरकार ने तो कंपनी पर बैन भी लगा रखा है.
पूर्व में हो चुकी है कई लोगों की गिरफ्तारी: कंपनी से जुड़े आरोपी प्रभुदयाल उजाला, मनोज सोनी और सुरेश सोनी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. मुख्य आरोपी प्रकाश चंद जैन वर्तमान में भोपाल की जेल में एसटीएफ के एक अन्य अपराध में बंद था. उसे दुर्ग न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट के तहत 22 जुलाई को पेश कर गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के लिए उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अब आरोपी की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में है.