गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जीपीएम जिले के उसाढ़ गांव के अंतर्गत डोंगराटोला में खौफनाक वारदात हुई.यहां पर अज्ञात शख्स ने आधी रात घर में घुसकर नाबालिग छात्रा पर जानलेवा वार किया. हमले के बाद नाबालिग छात्रा की चीख सुनकर परिजन जाग गए और जब कमरे में देखा तो उनकी बेटी खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी थी. छात्रा के पास में ही खून से सना टांगी भी पड़ा था.आनन-फानन में सभी ने बेटी को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.
कैसे हुई वारदात
घटना के समय नीतू पाव अपने कमरे में सो रही थी, जबकि उसके परिजन दूसरे कमरे में थे. अचानक छात्रा की चीख सुनकर परिजन दौड़े और कमरे में घुसते ही बच्ची को खून से लथपथ देखा. परिजन तुरंत उसे नजदीकी मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर हालात को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेजा गया.
डॉक्टरों ने बताया कि नीतू के सिर में 27 टांके लगाने पड़े हैं और उसकी स्थिति अभी भी नाजुक है. परिजनों के मुताबिक ठंड के कारण बच्ची मोटा कंबल ओढ़कर सोई हुई थी, यदि बच्ची कंबल नहीं ओढ़े होती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मरवाही थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

