धमतरी:- भारी बारिश की वजह से जहां आम लोग परेशान हैं वहीं शीतला पारा इलाके में कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. हादसे के वक्त घर में महिला और उसकी बेटी मौजूद रही. महिला को गंभीर चोटें आई हैं. घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. मकान गिरने से घर का सारा सामान बर्बाद हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कच्चे मकान छतिग्रस्त हो रहे हैं.
भारी बारिश में गिरा कच्चा मकान: हादसा हटकेशर वार्ड के शीतला पारा में हुई है, जिस मकान में महिला अपनी बेटी और पति के साथ रहती है वो मकान काफी पुराना और कच्चा है. पीड़ित महिला के पड़ोसियों ने बताया कि जिस वक्त मकान गिरा उस वक्त महिला और उसकी बेटी घर में ही थे. मकान गिरने की जैसे ही आवाज आई लोग मौके पर पहुंचे. आनन फानन में मलबे में दबी महिला को बाहर निकाला गया. गनीमत रही की पीड़ित महिला की बेटी बाल बाल बच गई. घायल महिला का नाम सरिता नेताम है. सरिता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
जिला अस्पताल में महिला भर्ती: पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की हालत अब स्थिर है. पीड़ित पति मनोज कुमार नेताम ने बताया कि हादसे के वक्त वो काम पर गया था. आस पास के लोगों ने बताया कि तुम्हारा घर बारिश में गिर गया है.